राजेश कोठारी
करेड़ा – करेड़ा के एक श्रमिक युवक की महाराष्ट्रीय में संदिक्त अवस्था में मौत होने के बाद परिजनों की बिना अनुमति शव का पोस्टमार्टम करवा शव करेड़ा लाने के मामले ने भील समाज के सैकड़ों लोगों ने करेड़ा थाने के बाहर प्रदर्शन कर पिता पुत्र पर हत्या का आरोप लगाया बाली देवी भील ने करेड़ा थाने में दी रिपोर्ट के बताया कि 8 दिन पूर्व मेरे पति बंशी लाल भील को रेह निवासी मेवा राम गुर्जर व उसका पुत्र किशन गुर्जर मारपीट कर जबरन बंधक बना कर मजदूरी कराने के लिए नारायणगांव महाराष्ट्र के गए और बंशी लाल भील को इच्छा विरुद्ध मजदूरी करवा रहे थे और रोज मारपीट कर रहे थे 4 दिन पूर्व ही बंशी लाल भील की पत्नी ने मकान पास होने की बात कर घर बुलाया जिस पर बंशी लाल भील ने बंधक बनाने ओर मारपीट की जानकारी दी मंगलवार को बंशी लाल भील ने पत्नी बाली को अज्ञात नंबर से फोन कर 1 हजार रुपए मंगवाए जिससे वो करेड़ा आ सके जिस पर बाली देवी ने रुपए डलवाए पर इसकी जानकारी मेवा राम को लगी तो उसने बंशी लाल के रुपए छीन कर मारपीट की जिससे बंशी लाल की मृत्यु हो गई और परिजनों की बिना अनुमति के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव करेड़ा के आए जिसकी जानकारी लगते ही सैकड़ों की संख्या में भील समाज के महिला पुरुष आदिवासी पार्टी के जिला अध्यक्ष राज कुमार भील के नेतृत्व में करेड़ा थाने के बाहर जमा होकर थाने के बाहर प्रदर्शन किया और शव को करेड़ा चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाते हुए शव का मेडिकल बोर्ड से पुनः पोस्टमार्टम करा कर मेवा राम और किशन गुर्जर जे खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग कर रहे हैं ।