करेड़ा । राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा करेड़ा की बैठक एवं होली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन धोली मंगरी हनुमान मंदिर पर मुख्य वक्ता प्रदेश पदाधिकारी तेज बहादुर सिंह ,जिले से नियुक्त पर्यवेक्षक रमेश चंद्र वैष्णव एवं लक्ष्मण सिंह शेखावत की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर उप शाखा अध्यक्ष रामेश्वर लाल आमेटा ने उपशाखा स्तर पर आगामी दिनों में नव वर्ष के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम ,भीमराव अंबेडकर जयंती अवसर पर सामाजिक समरसता कार्यक्रम आदि विषयों पर चर्चा की । बैठक में मुख्य वक्ता तेज बहादुर सिंह ने संगठन के आगामी दिनों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी एवं रमेश चंद्र वैष्णव एवं लक्ष्मण सिंह शेखावत ने संगठन के वैचारिक मूल्य एवं आदर्शों पर कार्य करने का आह्वान किया। इस अवसर पर क्षेत्र में नव नियुक्त शिक्षकों का अतिथियों द्वारा अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में करेड़ा क्षेत्र के कई शिक्षक उपस्थित रहे । इस अवसर पर चंद्रवीर सिंह चुंडावत महावीर प्रसाद एवं अन्य कई शिक्षकों ने भी अपने विचार अभिव्यक्त किये।कार्यक्रम का संचालन लादू दास वैष्णव ने किया एवं मंत्री रामचंद्र योगी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में स्नेह भोज का कार्यक्रम रखा गया।