मोड़ का निंबाहेड़ा । करजालिया में जिला स्वास्थ्य समिति (अंधत्व)जिला भीलवाड़ा की प्रशासनिक अनुमति एवं आर्थिक सहयोग से गोमाबाई नेत्रालय भीलवाड़ा द्वारा निशुल्क जांच एवं नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजन किया गया, शिविर की आयोजक करजालिया सरपंच रेशम देवी/ राजू लाल गुर्जर ने बताया कि रविवार को गांव की सरकारी स्कूल में सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक निशुल्क मोत्याबिंद जांच एवं नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया , इसमें सभी नेत्र मरीजों की नजर चश्मा , काला पानी , मोतियाबिंद नासूर पर्दे की बीमारी की निशुल्क जांच के पश्चात विभिन्न प्रकार के ऑपरेशन योग्य मरीजो को आवश्यकता अनुसार 200 मरीजों को उचित उपचार की सलाह दी गई । परीक्षण पश्चात ऑपरेशन योग्य 50 मरीजों के मोतियाबिंद ऑपरेशन लेंस प्रत्यारोपण का इलाज गोमाबाई नेत्रालय भीलवाड़ा में निर्धारित दिनांक को निशुल्क किए जाएंगे । इस दौरान ऑपरेशन योग्य मरीजों को नेत्रालय में लाने में छोड़ने की व्यवस्था निशुल्क रहेगी , शिविर में मरीजों को आवश्यकता के अनुसार 40 मरीजों को निशुल्क दवाइयां वह चश्मे वितरित किए । इस मौके पर समाजसेवी ईश्वर गुर्जर उदलियास, सरपंच रेशम देवी/राजू लाल गुर्जर , सोराम गुर्जर , लक्ष्मी नारायण शर्मा ,सत्यनारायण शर्मा देवीलाल मेघवंशी, प्यारचंद रैगर , सांवरलाल शर्मा , सांवर गुर्जर ,मुकेश पाराशर, देवीलाल शर्मा नारायण भील सहित कई लोग मौजूद रहे।
गोमाबाई नेत्रालय नीमच नेत्र विशेषज्ञ टिम ने किया उपचार
नीमच के प्रसिद्ध गोमाबाई नेत्रालय अस्पताल की विशेषज्ञ टीम ने आने वाले मरीजों का निशुल्क उपचार किया , इस टीम में डॉक्टर योगेंद्र राठौड़, विमेंद्र सियांश,पूजा बंबोरिया, अजय सोनी ,टीना धाकड़ ,खुशीका नागदा ,चंचल सेन , गरीमा राठौर, अरुणमालवीय ,बालकिशन ,अशोक शर्मा सहित कई चिकित्सकों ने उपचार किया ।