बीगोद@ स्मार्ट हलचल/कार्तिक पूर्णिमा पर शुक्रवार को प्रसिद्ध धार्मिक स्थल त्रिवेणी संगम पर महास्नान हुआ पुण्य स्न्नान के लिए दूर दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अल सुबह ही त्रिवेणी संगम पहुंचने लगे। स्नान कर बाद तट पर स्थित अतिप्राचीन शिवलिंग की पूजा की गई।
पूजा अर्चना के बाद नदी में दीपदान भी किया गया। मुकुंदपुरिया सरपंच हरजी रेबारी ने बताया कि संगम स्थल पर महास्नान करने के लिए श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओ के लिए सभी सुविधाओं का ख्याल रखा गया और नदी में गोताखोर तैनात किए गए।
थाना प्रभारी सुनील बेड़ा मय जाब्ते के तैनात रहे।