शाहपुरा । शाहपुरा में महाप्रभु स्वामी रामचरण कन्या विद्यापीठ में चल रही इंटर्नशिप एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के मुख्य वक्ता प्राचार्य डॉ धीरज कुमार शर्मा जेपी उपाध्याय टीटी कॉलेज टोंक द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में विशेष तौर छात्राओं को पाठ्य योजना व गतिविधियां आधारित शिक्षण के बारे में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारियां दी। उन्होंने छात्राओं को विभिन्न गतिविधियां करवाकर उनको कार्यशाला का वास्तविक अनुभव भी करवाया। साथ ही महाविद्यालय में बीएड व डीएलएड की छात्राओं के लिए 10 से 15 नवंबर तक इंटर्नशिप कार्यशाला का आयोजन होगा । इसके बाद सभी छात्राये नवंबर, दिसंबर से 4 व 16 सप्ताह के लिए अलग-अलग स्कूलों में इंटर्नशिप टे्रनिंग के लिए जाएगी। अप्रैल 2026 को ये सभी छात्राएं अपनी इंटर्नशिप पूरी करके वापस महाविद्यालय में आएंगी। कार्यशाला के अंत में सभी छात्राओं का उत्साह चरम सीमा पर था। इंटर्नशिप इंचार्ज महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश कुमावत ने आए मेहमानों का स्वागत किया तथा छात्राओं को दी गई महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए उनका धन्यवाद किया। तथा सभी छात्राऔ को उनकी बताई गतिविधियों को अपनी कक्षा व इंटर्नशिप में प्रयोग करने का आह्वान किया।


