कठूमर पुलिस ने शांति भंग में 17 लोगों को कई जगह से किया गिरफ्तार
दिनेश लेखी
कठूमर । स्मार्ट हलचल।थाना पुलिस ने बुधवार को विभिन्न मामलों में अलग-अलग स्थानों से सत्रह जनों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शांति भंग के आरोप में टिटपुरी में होटल पर झगड़ा करते छह जने, अरूवा में टोल प्लाजा के पास से चार जने , पंचायत समिति कठूमर से पांच व्यक्तियों को आपस में लड़ाई झगड़ा करते हुए गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा पुलिस ने ग्राम पिसई में दो सगे भाइयों को आपस में झगड़ा करते गिरफ्तार कर लिया।