दिनेश लेखी
कठूमर । स्मार्ट हलचल । थाना पुलिस कठूमर ने पिछले दिनों ग्राम दुधेरी में एक घर में चोरी के मामले में दो पेशेवर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों अपराधियों पर आधा आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने पूछताछ के लिए दोनों आरोपियों को तीन दिन के पीसी रिमांड पर लिया है।
थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि दुधेरी निवासी श्रीचंद ने पिछले दिनों उसके घर से सत्तर हजार रुपए की नगदी व कुछ सोने चांदी के आभुषण चुराने का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए राजेंद्र उर्फ पप्पू निवासी सावोरा थाना कुम्हेर व विजेन्द्र जाटव निवासी नयागांव माफी थाना हलैना को गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों आरोपियों के विरुद्ध कई थानों में मामले दर्ज हैं,जिनमें कईयो में चालान दर्ज हो चुके हैं।
कार्रवाई में हैड कांस्टेबल रघुवीर सिंह, कांस्टेबल धर्मवीर, रणवीर मौजूद थे।