Homeराजस्थानकोटा-बूंदी!! कैथून पुलिस ने ट्रेक्टर की बैटरी चोरी के 3 आरोपी किया...

!! कैथून पुलिस ने ट्रेक्टर की बैटरी चोरी के 3 आरोपी किया गिरफ्तार !!

!! कैथून पुलिस ने ट्रेक्टर की बैटरी चोरी के 3 आरोपी किया गिरफ्तार !!

कैथून पुलिस द्वारा ट्रेक्टर चोरी के मामले में 3 आरोपियों को पकड़ने में बड़ी कामयाबी मिली है।

स्मार्ट हलचल/पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण करन शर्मा ने बताया कि दिनांक 02.03.2024 शनिवार को पुलिस थाना कैथून द्वारा टैक्ट्रर की बैट्री चोरी करने के आरोपी में सावन कुमार पुत्र धनपाल, रोहित पुत्र पप्पु एवं दिनेश को गिरफ्तार कर टैक्ट्रर की चार बैट्रीयां बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

कैथून थानाधिकारी हरलाल मीणा ने बताया कि फरियादी प्रदीप सैनी पुत्र रामकल्याण सेनी जाति माली निवासी खेडा रसुलपुर ने 29 मार्च को गावं के 4 टैक्टरों से चोरी हुये बैट्रीयों की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिस पर थाना कैथून पर प्रकरण सख्या 67/2024 धारा 379 ताव्ही० मे दर्ज कर अनुसंधान अनिल कुमार शर्मा सउनि द्वारा किया गया।

कोटा ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रवीन्द्र सिंह के निर्देशन में तथा वृत्ताधिकारी वृत्त कोटा ग्रामीण गजेन्द्र सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी थाना कैथून थानाधिकारी हरलाल मीना के द्वारा प्रकरण के माल मुल्जिम तलाश पतारसी हेतु थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन कर प्रकरण का गहन अनुसंधान किया जिसमें वांछित आरोपी 1. सावन कुमार पुत्र धनपाल उम्र 23 साल निवासी कोडकिया का बालाजी थाना गेण्डोली जिला बून्दी हाल नयागाँव हरिजन बस्ती आरकेपुरम कोटा ,रोहित पुत्र पप्पु उम्र 27 साल निवासी रावतभाटा रोड नयागाँव थाना आरकेपुरम कोटा व दिनेश पुत्र पप्पु उम्र 25 साल निवासी रावतभाटा रोड नयागांव थाना आरकेपुरम कोटा को गिरफ्तार किया गया व प्रकरण का चोरी माल टैक्ट्रर की चार बैट्रीयां बरामद की गई।

आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस टीम में कैथून थानाधिकारी हरलाल मीना, अनिल शर्मा सउनि, योगेशचंद है०का०, प्रेमचंद कानि , राजाराम कानि , मो० शरीफ कानि, लोकेश कुमार कानि, भरत कुमार कानि शामिल रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES