सांवर मल शर्मा
आसींद 18 अगस्त । बदनोर उपखंड क्षेत्र की आकड़सादा पंचायत के बालापुरा गांव के चारभुजा नाथ शिव मंदिर से 51 सदस्य जथा युवाओं रविवार प्रातः हर हर महादेव के जयकारों के साथ कावड़ यात्रा हेतु आस पहाड़ की धूणी के लिए रवाना हुआ वही रविवार को शाम को वापिस पहुंचने पर स्वागत किया । ग्रामीणों ने बताया कि बालापुरा से आकड़सादा पंचायत ओझियाणा होते हुए हीरा का बाडिया होते हुए आसपास की धूनी पहुंचे एवं महाराज मदन पुरी महाराज से आशीर्वाद लेकर कावड़ के लिए कलशो में जल लेकर वापस बालापुरा गांव चारभुजा नाथ शिव मंदिर पहुंचेंगे वहां भगवान शिव के ग्रामीणों द्वारा सहस्त्र धारा अभिषेक किया जाएगा