चेची खेड़ा ,रायला
लाम्बिया कला पंचायत के चेची खेड़ा गाँव के चारभुजानाथ मंदिर के शिवालय में सहस्त्रधारा रुद्राभिषेक किया । पुजारी दिनेश वैष्णव ने बताया कि पण्डित जयप्रकाश शर्मा ,राधेश्याम सिखवाल के सानिध्य में समाज सेवी बद्री लाल गुजर की अगुवाई में ग्रामीणों ने सर्व प्रथम गणपति पञ्चाङ्ग पूजन कर चारभुजानाथ का पूजन किया । तत्पश्चात शिव परिवार का ध्यान करते हुए पंचामृत से पृथक पृथक स्नान करवाया और सहस्त्र घट से रुद्राष्टाध्यायी के वैदिक मंत्रों से अभिषेक किया । उसके बाद श्रृंगार ,आरती कर प्रसाद वितरण किया । क्षेत्र में अच्छी बारिस व शांति समृद्धि की कामना की ।इस कार्यक्रम भेरू लाल ,अध्यापक परमेश्वर ,कन्हैया लाल,साँवर लाल आदि उपस्थित थे ।