बन्शीलाल धाकड़
स्मार्ट हलचल/निम्बाहेड़ा उपखण्ड क्षेत्र के गांव बाड़ी स्थित सदा शिव महादेव मंदिर से गांव बम्बोरी रघुनाथपुरा के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री मंगेश्वर महादेव तक कावड़ यात्रा निकाली गई। जानकारी अनुसार सावन माह के गुरुवार को सेवेरे सदा शिव मंदिर से कावड़ यात्रा शुरू होकर बम्बोरी रघुनाथपुरा के श्री गंगेश्वर महादेव पहुंची जहां गंगेश्वर सेवा संस्थान द्वारा कावड़ियों का स्वागत किया गया।कावड़ियों के द्वारा गंगेश्वर महादेव के दर्शन आरती व कावड़ के जल से जलाभिषेक किया गया। करीब 15 किलोमीटर लम्बी इस यात्रा में श्रद्धालु गाजे बाजे के साथ नाचते गाते चल रहे थे। साथ ही मार्ग में जगह जगह कावड़ यात्रियों का स्वागत किया गया व अल्पाहार व जलपान की व्यवस्था की गई। तत्पश्चात समस्त कावड़ियों ने जल से जलाभिषेक कर गंगेश्वर महादेव की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।