Homeभीलवाड़ापक्षियों के लिए गर्मी में परिंडे बांध,दाना पानी डाल कमाए पुण्य,keep water...

पक्षियों के लिए गर्मी में परिंडे बांध,दाना पानी डाल कमाए पुण्य,keep water for birds in summer

पक्षियों के लिए गर्मी में परिंडे बांध,दाना पानी डाल कमाए पुण्य

आधे दर्जन से अधिक परिंडे बांधे, दाने के लिए किया जुगाड़
काछोला 13 मई -स्मार्ट हलचल /गर्मियों में जैसे जैसे पारा चढ़ता है,पक्षियों के लिए दाना पानी ढूंढ पाना उतना ही मुश्किल होता है।ऐसे में कई बेजुबान पक्षी दाना पानी नही मिलने की वजह से अपनी जिंदगी भी नही बचा पाते है।इसको लेकर धामनिया में प्राथमिक स्कूल मेंसंस्था प्रधान मोहम्मद शाबिर रँगरेज,पंकज त्रिवेदी, दुर्गा देवी बलाई, संजू बलाई, टीना कुमारी तेली के सानिध्य में आधे दर्जन से अधिक परिंडे व आशियाना बना पौधों पर बांधे।
संस्था प्रधान रँगरेज ने कहा कि भीषण गर्मी में हम सबको बेजुबान पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करनी चाहिए,इसके अभाव पक्षी गर्मी से प्यास व भूख से दम तोड़ देते है।ऐसे उन पक्षियों के लिए पानी उपलब्ध कराया जाय।इसकी शुरुआत आप स्वयं भी कर सकते है एक परिंडा लगाकर।प्रभारी पंकज त्रिवेदी ने बताया की इस भीषण गर्मी में बेजुबान पक्षियो के लिए पेड़ो की घनी छाव में परिंडा व छोटी छोटी प्लेट बांध कर उनका आशियाना बनाया जिससे दाना पानी चुगकर आराम कर सके।यदि हम इस पुण्य काम को करने में अपनी सहभागिता निभाएंगे तो हजारों प्यासे पक्षियों की जान बचा पाएंगे।इस अवसर पर संस्था प्रधान मोहम्मद साबिर रँगरेज,पंकज कुमार त्रिवेदी, दुर्गा देवी बलाई, संजु बलाई, टीना कुमारी तेली,गीता देवी सेन,सीमा देवी तेली ,सहित आदि विद्यार्थी उपस्तिथ थे।
फ़ोटो केप्शन -क्षेत्र के धामनिया में बेजुबान पक्षियों के लिए दाना पानी हेतु पेड़ो पर परिंडा बांधते हुए।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES