भीलवाड़ा । भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में आयोजित अंडर 23 सीनियर राज्य स्तरीय पुरुष व महिला कुश्ती प्रतियोगिता में केसरी नंदन व्यायाम शाला के महिला व पुरुष पहलवानों ने स्वर्ण पदक सहित रजत, व कांस्य पदक जीत कर भीलवाड़ा ने जनरल चैंपियनशिप पर कब्जा किया! भीलवाड़ा के अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षक जगदीश जाट ने बताया कि यह प्रतियोगिता दिनांक 15 अगस्त से 17 अगस्त 2025 तक भरतपुर में आयोजित हुई जिसमें केसरी नंदन व्यायाम शाला के पहलवानों ने विभिन्न वजन वर्ग में स्वर्ण पदक, रजत पदक, व कांस्य पदक हासिल किये 59 किलोग्राम में मनीषा माली स्वर्ण पदक, 68 किलोग्राम में माया माली स्वर्ण पदक, साथ ही 60 किलोग्राम वजन वर्ग ग्रीको रोमन शैली में संदीप प्रजापत ने स्वर्ण पदक हासिल किया और इसी प्रतियोगिता में ग्रीको रोमन शैली में 82 किलोग्राम में प्रदीप जाट ने रजत पदक जीता ! केसरी नंदन व्यायाम शाला के ही पहलवान सुखदेव मोटीया ने 63 किलोग्राम में कांस्य पदक अपने नाम किया और फ्रीस्टाइल में 79 किलोग्राम में राहुल जाट ने कांस्य पदक एवं 125 किलोग्राम वजन वर्ग फ्रीस्टाइल में आदित्य पंकज शर्मा ने कांस्य पदक जीता केसरी नंदन व्यायाम शाला की पहलवान ने 57 किलोग्राम वजन वर्ग में अंजलि साहू कांस्य पदक, 65 किलोग्राम खुशी बिश्नोई कांस्य पदक, 72 किलोग्राम हितिशा जार्ज काँस्य पदक, 76 किलोग्राम खुशी जाट कांस्य पदक, और 57 किलोग्राम में वर्षा खोखावत कांस्य पदक जीत कर व्यायाम शाला का नाम रोशन किया ! अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षक जगदीश जाट ने बताया कि स्वर्ण पदक विजेता पहलवान 22 से 24 तारीख तक रांची झारखंड में आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेंगे ! पदक विजेता पहलवानों को राजस्थान कुश्ती संघ के प्रधान श्री राजीव दत्ता और सचिव श्री उम्मेद सिंह झांझरिया द्वारा पदक पहनाकर सभी पहलवानों को सम्मानित किया । इस अवसर पर केसरी नंदन व्यायाम शाला के संरक्षक श्री राधे श्याम बाहेड़िया,अध्यक्ष सुवालाल जाट, नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक,सचिव अरुण कुमार,महेश पांडे, रतन लाल जाट भारतीय रेलवे, छोटू लाल माली, भैरू पटेल, पीयूष शर्मा, धनराज माली, गोपाल जाट, नरेंद्र जाट, शंकर, विष्णु पहलवान, रतनलाल आरटीओ, सह प्रशिक्षक मुकेश जाट,नवीन मारू सभी ने पहलवानों को बधाई दी एवं शुभकामनाएं प्रेषित की ।