पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । शहर में जौधड़ास निर्माणाधीन ओवरब्रिज क्षेत्र में बुधवार को एक खाली भूखंड में एक पुरुष व महिला के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। अभी न तो शवों की पहचान हो पाई और ना ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाये हैं। पुलिस का मानना है कि शव एक दिन पुराने हो सकते हैं। दोनों शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिये गये। प्रताप नगर थाने के सहायक उप निरीक्षक राधा कृष्ण गुर्जर ने बताया कि 200 फीट रोड़ स्थित जौधड़ास क्षेत्र में निर्माणाधीन ओवरब्रिज से जौधड़ास की ओर जाने वाले रास्ते पर एक खाली भूखंड में दो शव होने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां भूखंड में एक महिला और युवक के शव पड़े होकर बदबु मार रहे थे। मृतकों की उम्र 40 से 45 साल की हैं। इनकी पहचान के पुलिस ने प्रयास शुरू किये, लेकिन खबर लिखे जाने तक दोनों को किसी ने नहीं पहचाना। ऐसे में शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में सुरक्षित रखवाये गये । शव एक दिन पुराने बताये गए। पुलिस ने बताया कि मृतकों के शरीर पर किसी प्रकार की चोट नहीं है। ऐसे में मौत के कारण भी अभी स्पष्ट नहीं हो पाये। इनकी मौत शराब पीने के बाद पानी नहीं मिलने, गरमी और अन्य किसी कारण से हो सकती है। वास्तविक कारण मृतकों की पहचान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ पायेंगे।