Homeभीलवाड़ाखामोर में 7 व ज़िले के 482 विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु भूखण्डहीन...

खामोर में 7 व ज़िले के 482 विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु भूखण्डहीन परिवारों को वितरित हुए पट्टे

घुमंतु जाती की महिलाओ ने कहा अब दर दर घूमने की जरूरत नही,घर बनाकर रहेंगे।

शाहपुरा@(किशन वैष्णव)राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार विमुक्त घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु भूखण्ड विहीन परिवारों को बुधवार को शाहपुरा जिलें में कुल 482 पट्टे वितरित किये गये ।ग्राम पंचायत खामोर क्षेत्र में रहने वाले घुमंतु व अर्धघुमंतु जाती के लोगो को गांधी जयंती पर रियायती दरों पर आवासीय पट्टे वितरित किए गए। खामोर में रहने वाले आवासहीन कालबेलिया परिवारों को सरपंच प्रतिनिधि बलवंत सिंह राठौड़,ग्राम विकास अधिकारी रामधन दरोगा,उप सरपंच भारत रायका ने आवासीय पट्टे वितरित किए।ग्राम विकास अधिकारी रामधन दरोगा ने बताया की पहली बार पंचायतीराज द्वारा घुमंतू जाति के लोगों को रियायती दर पर पट्‌टे दिए गए इसमें पंचायती राज विभाग ने 1991 की जनगणना को आधार मानते हुए प्लॉट की रेट तय की है। खामोर में 5 रुपए प्रति मीटर की रेट से पट्टे जारी किए गए।सरपंच प्रतिनिधि बलवंत सिंह राठौड़ ने बताया की घुमंतू ऐसे लोग हैं जो किसी एक जगह टिक कर नहीं रहते बल्कि रोज़ी-रोटी के जुगाड़ में यहाँ से वहाँ घूमते रहते हैं। देश के कई हिस्सों में हम घुमंतू चरवाहों को अपने जानवरों के साथ आते-जाते देखते हैं।चरवाहों की किसी टोली के पास भेड़-बकरियों का रेवड़ या झुंड होता है तो किसी के पास ऊँट या अन्य मवेशी रहते हैं।अब खामोर के 7 परिवारों को 250 वर्ग गज के प्रत्येक परिवार को पट्टा दिया गया।वही कालबेलिया समाज की महिलाओ ने पट्टे मिलने के बाद खुशी जाहिर करते हुए कहा की अब हमारे भी पक्के निर्माण कर किसी एक स्थाई आवास पर रह सकेंगे।सरकार का भगवान भला करे।वही शाहपुरा जिले में 482 विमुक्त अर्द्धघुमंतू भूखंडहीन परिवारो को पट्टे वितरित किए गए।

राजस्थान सरकार के आदेशानुसार गांधी जयंती पर आयोजित हुआ जिला स्तरीय समारोह।

भूखण्ड विहीन परिवारों को बुधवार को शाहपुरा जिलें में कुल 482 पट्टे वितरित किये गये । जिलें के कार्यालयों मे बेहतर सफाई रखने वालों का सम्मान मोमेण्टो एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया गया। इसके लिए धर्मपाल परसोया विकास अधिकारी पंचायत समिति बनेड़ा, रेखा शर्मा कोषाधिकारी शाहपुरा, डॉ. सोनिया सोलंकी पीएचसी ढ़ीकोला, स्नेहलता पाटीदार एवं वैभव सुखवाल कनिष्ठ सहायक जिला कलक्टर कार्यालय शाहपुरा को सम्मानित किया गया। ग्रामीण क्षैत्र के 7 स्वच्छकारों का सम्मान मोमेण्टो व शॉल ओढ़ाकर किया गया। खामोर में पट्टे वितरित करते समय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्टाफ, घिसु लाल जोशी जिला स्तरीय समारोह में कार्यक्रम में जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत , शाहपुरा विधायक डा. लालाराम बैरवा , अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद शाहपुरा, चुनाराम विष्नोई विकास अधिकारी पं.स.शाहपुरा, भाजपा नगर अध्यक्ष राजेन्द्र बोहरा, भाजपा नेता बालाराम खारोल, एडवोकेट कैलाश धाकड़, जितेन्द्र पाराशर, घुमन्तु जनअधिकार समिति चित्तौड़ प्रांत संयोजक कालु लाल बंजारा एवं प्रांत टोली सदस्य महैन्द्र कालबेलिया उपस्थित रहें।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES