आसींद । सांवरमल शर्मा
राजस्व ग्राम हाजियास व दांतडा में खारी बांध की मुख्य नहर का पानी 72 घंटा से ज्यादा होने के बाद भी टेल तक पानी नहीं पहुंचने से सरपंच महिपाल सिंह चुंडावत और ग्रामीणों में आक्रोश किसानों के चेहरे पर उदासी छा गई किसानों ने बताया कि बड़ी आस लेकर बैठे थे और खेतों में बीज बुवाई,धौंरे, माइनर की सफ़ाई करा के लाखों रुपये लगाकर भी पानी नहीं आने से बहुत बड़ा नुकसान हो जाएगा प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है जगह-जगह अवैध रूप से माईनर एवं आउटलेट खुले हुए हैं प्रशासन के अधिकारी कोई मौके पर नहीं है जगह-जगह माईनर खुलने से पानी नहीं पहुंच रहा है किसानों ने बताया कि अगर पानी नहीं पहुंचता तो प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी।