स्मार्ट हलचल/चौमहला/रंगोत्सव त्योहार को लेकर बाबा खाटू श्याम मंदिर में बुधवार को भव्य फागोत्सव मनाया गया साथ ही कस्बे विशाल निशान यात्रा निकाली गई जिसमे हाथों में झंडा लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।।
आचार्य डॉ देवेंद्र शास्त्री धारियाखेड़ी के आतिथ्य में सुबह 10 बजे से विशाल निशान यात्रा निकाली गई जो नगर के मुख्य मार्गों से गुजरी जिसमें बाबा श्याम की झाकी शामिल थी,निशान यात्रा में युवा भजनों के साथ थिरकते हुए चल रहे थे,यात्रा में महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया,नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई निशान यात्रा खाटू श्याम मंदिर पहुंची यहां मंत्रोच्चार के साथ बाबा को रजत मुकुट धारण कराया गया ,महाआरती के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें चौमहला गंगधार सहित आसपास के क्षेत्रों से लोगो ने भाग लिया , मंदिर समिति अध्यक्ष शिवनारायण सुनील गहलोत परिवार द्वारा आचार्य देवेंद्र शास्त्री सहित मंदिर के निर्माण कार्य में सहयोग करने वाले भामाशाहों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के तहत मंगलवार को देर शाम कोलवी रोड भजन संध्या का आयोजन रखा गया जिसमे भजन गायक वंदना शर्मा,अलका शर्मा,विनोद दयाल, तनिश वैष्णव,अभिषेक शर्मा द्वारा मधुर स्वर से भजनों की प्रस्तुति दी।