जुरहरा में खाटू-श्याम का भव्य जागरण आयोजित
रेखचन्द्र भारद्वाज
जुरहरा, जिला डीग: स्मार्ट हलचल/श्री श्याम सखा मंडल जुरहरा के तत्वावधान में शनिवार की रात्रि को प्रेम पीठ तिजारा के पीठाधीश्वर ललित मोहन आचार्य के सान्निध्य में खाटू वाले श्याम का भव्य जागरण आयोजित किया गया जिसमें खाटू का भव्य दरबार सजाया गया और बाबा का अलौकिक श्रृंगार कर पुष्प व इत्र की वर्षा के साथ छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। दरबार में अखंड जोत प्रज्वलित करने के बाद गणेश जी व हनुमान जी की वंदना के साथ शुरू हुई भजन संध्या में गायक कलाकारों की ओर से श्याम भजनों के माध्यम से अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी गईं। खाटू जागरण में गायक कलाकार धर्मवीर बृजवासी, सोनिया चावला फरीदाबाद, जुबेर नईम अजमेरी, अभिनव एरन हिसार व अन्य कलाकारों के द्वारा प्रस्तुतियां दी गईं जिन पर उपस्थित श्रद्धालु झूमने पर मजबूर हो गए। श्याम सखा मंडल के द्वारा अतिथियों को प्रतीक चिन्ह व दुपट्टा देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मण्डल के प्रमोद खंडेलवाल, पवन अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, महेश शर्मा, रविन्द्र खंडेलवाल, सोनू भगत जी, अजय उपाध्याय, भूपेश साहू व नरेश पाराशर सहित सैकड़ों की संख्या में कस्बेवासी मौजूद रहे।