सैन जयंती पर निकाली शोभायात्रा
पावटा,मनीष कुमार सैन
स्मार्ट हलचल/संत शिरोमणि सैन महाराज की 724 वी जयंती के उपलक्ष में रविवार को सैन समाज द्वारा जयंती समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर महंत मंगलदास महाराज व सेवादास महाराज के सानिध्य में सैन महाराज की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा कस्बे के मुरलीधर मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई वापस मंदिर परिसर में जाकर विसर्जित हुई। जहां सैन समाज नवयुवक मंडल के तत्वधान में समाज के प्रबुद्ध जनों का स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान मदनलाल सैन, भैंरूराम सैन, राजेन्द्र सैन, पूरण सैन, गिरधारी लाल सैन, मोहन सैन, दौलत सैन, बाबूलाल सैन, श्रीराम, विनोद सैन, विनोद सैन, हंसराज, महेश, रामोतार सैन, नीरज सैन, रामजीलाल सैन सहित नवयुवक मण्डल कार्यकर्ता एवं समाज बन्धु उपस्थित रहे।
विप्र समाज ने किया स्वागत- कस्बे के मोदी मंदिर के पास पावटा विप्र समाज द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया गया। इस दौरान विप्र समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया