आसींद । आसींद तहसील के झालरिया पंचायत के गांव नुवालियाँ और उसके आस पास के गावों में इन दिनों पैंथर का मूवमेंट है जिसके चलते ग्रामीणों में भय बना हुआ है नुवालिया गांव में भैरू लाल गुर्जर के मकान में घुसकर पैंथर ने बकरी का शिकार किया था । आए दिन पैंथर पशुओं का शिकार कर रहे है । क्षेत्र में चार से पांच पैंथर विचरण कर रहे है । भूख और प्यास के चलते लेपर्ड आबादी क्षेत्र में आ रहे है । जिसकी वन विभाग द्वारा सुध नही ली जा रही थी लेकिन शुक्रवार को स्मार्ट हलचल में खबर प्रकाशित होने के बाद वन विभाग हरकत में आया और पैंथर को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया । वन विभाग के रक्षक नंदललाल शर्मा ने बताया की पैंथर का रेस्क्यू करने के लिए गांव में पिंजरा लगाया है और जल्द ही लेपर्ड्स को पकड़ लिया जाएगा । आपको बता दे स्मार्ट हलचल पर ” नुवालिया गांव में मकान में घुसा पैंथर बकरी का किया शिकार, क्षेत्र में चार से पांच पैंथर है मौजूद ” शीर्षक के साथ प्रमुखता से इस खबर का प्रकाशन किया था ।