खेड़ली थाना पुलिस ने दुष्कर्म के एक फरार ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
कठूमर। दिनेश लेखी
खेडली। स्मार्ट हलचल/थाना पुलिस ने रविवार को दुष्कर्म के फरार एक हजार रुपये का ईनामी बदमाश गिरफ्तार किया।आनंद शर्मा जिला पुलिस अधीक्षक अलवर ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र खेडली की रहने वाली महिला के साथ हुई बलात्कार की घटना के संबंध में थाना खेडली पर हरिओम पुत्र नरसी जाति मीणा निवासी भैरुवास के नाम से मुकदमा दर्ज कराया कि घटना से फरार हो गया था जिस पर 1000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया। फरार ईनामी बदमाश को पुलिस टीम द्वारा संभावित ठिकानों पर लगातार दी गई दबिस व कठोर परिश्रम करते हुए रविवार को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया है।
पुलिस कार्रवाई में महावीर प्रसाद उनि थानाधाकरी, कानि सुरेश कुमार, प्रधानसिहं , हाकिम एवं विशेष भूमिका सुरेश कुमार कानि की रही।