जे पी शर्मा
बनेड़ा – राजकीय महाविद्यालय में आयोजित हो रहे खेल सप्ताह के द्वितीय दिवस रस्सा कस्सी एवं कैरम प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । कार्यक्रम संयोजक सिद्धार्थ कुमार देसाई ने बताया कि मंगलवार को कैरम तथा रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । कार्यक्रम की सह संयोजक एवं खेल प्रभारी ज्योति रानी रिठोदिया ने बताया कि कैरम प्रतियोगिता छात्र वर्ग में प्रथम स्थान आदित्य खटीक , द्वितीय स्थान राहुल तेली तथा तृतीय स्थान अनमोल खटीक का रहा ।इसी प्रकार कैरम में छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान साहिबा बानो द्वितीय स्थान पर दीपिका कंवर पडिहार तथा तृतीय स्थान नैना कंवर का रहा । इसी प्रकार रस्साकाशी प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में बी.ए. भाग प्रथम वर्ष की टीम तथा छात्रा वर्ग में बी.ए. भाग द्वितीय वर्ष की टीम विजय रही ।इस अवसर पर संकाय सदस्य ज्योति रानी रिठोदिया , ऋतुराज टोंग्या लक्ष्मीकांत चौबे तथा राजकुमार मीणा उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक देसाई ने बताया की तृतीय दिवस बुधवार को कबड्डी, ऊंची कूद ,लंबी कूद तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा ।