Homeअजमेरखेलो इंडिया पश्चिम जोनल योगासन लीग में ब्यावर की जसमीत कौर सलूजा...

खेलो इंडिया पश्चिम जोनल योगासन लीग में ब्यावर की जसमीत कौर सलूजा निर्णायक के रूप में चयनित

अनिल कुमार

 

ब्यावर 21 जनवरी। स्मार्ट हलचल| ब्यावर जिले के लिए यह गर्व का विषय है कि योग प्रशिक्षक श्रीमती जसमीत कौर सलूजा का चयन खेलो इंडिया पश्चिम क्षेत्र योगासन जोनल लीग में निर्णायक (जज) के रूप में किया गया है। इस उपलब्धि पर जिला कलक्टर कमल राम मीना ने जसमीत कौर सलूजा को सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
रायपुर स्थित श्री अग्रसेन धाम में 16 से 18 जनवरी तक आयोजित इस प्रतियोगिता में जसमीत कौर सलूजा ने अपनी उत्कृष्ट तकनीकी दक्षता से खिलाड़ियों के प्रदर्शन का निष्पक्ष एवं सटीक मूल्यांकन किया। इस पश्चिम जोनल लीग में देश के लगभग 8 राज्यों की महिला एथलीटों ने सहभागिता की। जसमीत कौर सलूजा ने बताया कि उन्हें योग की प्रेरणा बाल्यावस्था में पतंजलि महिला योग समिति, अजमेर की जिला प्रभारी परमजीत कौर दुआ से मिली। उन्होंने हरिद्वार से मुख्य योग शिक्षिका का प्रशिक्षण प्राप्त किया। वर्तमान में वे महिला पतंजलि योग समिति, ब्यावर की जिला प्रभारी के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने उदयपुर, जयपुर, जोधपुर, अजमेर एवं ब्यावर सहित राजस्थान के विभिन्न विद्यालयों एवं प्रशिक्षण शिविरों में योग प्रशिक्षण प्रदान किया है। उनकी योग्यता, अनुभव एवं सतत प्रशिक्षण के आधार पर ही उन्हें खेलो इंडिया जैसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय मंच के लिए चयनित किया गया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने छठी राज्य स्तरीय योगासन जज प्रशिक्षण कार्यशाला में भाग लेकर जज-रेफरी के लिए नवीन सॉफ्टवेयर तकनीक, कोड ऑफ पॉइंट के अनुसार विभिन्न इवेंट्स की माइक्रो मार्किंग प्रणाली का भी गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया है। जसमीत कौर सलूजा की यह उपलब्धि न केवल ब्यावर बल्कि पूरे जिले के लिए गौरव का विषय है तथा युवा खिलाड़ियों एवं योग प्रशिक्षकों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES