पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । जहाजपुर थाना क्षेत्र के धोड़ में खेत में फसलों की पिलाई करने गया युवक पानी की मोटर चालू करते वक्त करंट की चपेट में आ गया।जिससे युवक वही अचेत हो गया।परिजन युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए,जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड दिया। जहाजपुर थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के धोड़ में रहने वाला महेंद्र पिता धनराज मीणा 29 वर्ष अपने परिजनों के साथ खेत में फसलों की पिलाई करने गया था इसी दौरान पानी की मोटर चालू करते वक्त वह करंट की चपेट में आ गया।जिससे वह वही अचेत हो गया।युवक के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन दौड़े और युवक को इलाज के लिए जहाजपुर अस्पताल ले गए जहां युवक की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।जिला अस्पताल में युवक ने इलाज के दौरान दम तोड दिया। थाना पुलिस ने जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचकर परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। वही मृतक युवक अपने गांव में ही क्लीनिक चलाता था।