Homeभीलवाड़ापानी की मोटर चलाने गया किसान पैर फिसलने से कुँए में गिरा...

पानी की मोटर चलाने गया किसान पैर फिसलने से कुँए में गिरा , 110 फिट गहरे कुँए में तलाश जारी, सर्च ऑपरेशन अगले दिन के लिए टला पहले दिन नही मिली सफलता

बिजोलिया : थाना क्षेत्र के सलावटिया गांव में नेशनल हाइवे 27 के नज़दीक स्थित खेत पर फसल की पिलाई के लिए मोटर चलाने गए किसान की 110 फिट गहरे कुएँ में गिरने से मौत हो गई । मृतक के भाई संजय गुर्जर ने बताया कि शनिवार को दोपहर 12 बजे उसका भाई सोपाल गुर्जर पिता शंकरलाल गुर्जर खेत में फसल को पानी की पिलाई करने गया था , इस दौरान मोटर चलाते समय पैर फिसलने से वो कुँए में गिर गया । घटना के दौरान मौके पर मौजूद चाचा देवीलाल एवं परिजन कुँए की तरफ़ दोड़े लेकिन पानी अधिक होने से बचा नहीं सके । परिजनों की सूचना पर पहुंची सिविल डिफेंस की टिम एवं पुलिस ने सोपाल की तलाश शुरू की ।हैड कांस्टेबल राम सिंह मीणा ने बताया की कुँए में युवक के गिरने की सूचना पर तलाश शुरू की लेकिन घंटो रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के बाद भी युवक का शव नही मिला सर्च ऑपरेशन रविवार सुबह फिर शुरू किया जाएगा । कुंए के अत्यधिक गहरे होने एवं 40 फिट पानी भरा होने से सफलता नहीं मिल पाई । कुएं के पानी को तोड़ने के लिए तीन मोटर लगाई गई है । कुए में गिरा युवक तेराकी नहीं जानता है । मृतक के दो बेटे एवं एक बेटी है । तलाशी के दौरान घटना स्थल पर पटवारी नरेश धाक़ड , पूर्व प्रधान गोपाल मालवीय , रमेश , श्रवण , हरि सिंह सहित सोपाल के परिजन एवं ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई । 7 घंटे की तलाश के बाद भी युवक का रेस्क्यू नहीं हो पाया और सर्च ऑपरेशन अंधेरा होने के चलते अगले दिन के लिए टाल दिया गया । पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES