रोहित सोनी
आसींद । बरसाती मौसम में इन दिनों कृषक अपने खेतो में बुवाई जुटाई करने में झुटे हुए है । लेकिन इस दरमियान सावधानी बरतना बेहद जरूरी है क्युकी जहरीले जीव और जंतु इस समय और ज्यादा सक्रिय हो जाते है और पानी भर जाने के कारण अपने बिलों से बाहर निकलते हैं । जहरीले जीवो के काटने से कई लोग अब तक अकाल मौत का ग्रास बन चुके है । ऐसा ही एक ताजा मामला आसींद थाना क्षेत्र के कावलास गांव से सामने आया है । जहां कृषि कार्य के दौरान जहरीले जंतु के काटने से किसान की मौत हो गई । आसींद पुलिस के अनुसार कावलास निवासी हीरा पुत्र रामा भील अपने खेत पर कृषि कार्य कर रहा था । इस दौरान उसे किसी जहरीले जीव ने काट लिया जिससे उसकी मौत हो गई । सूचना पर आसींद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव का आसींद सी एच सी में पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों के सुपुर्द किया ।