राजेश कोठारी
करेड़ा। जय आनन्द जन परमार्थ संस्थान व भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में भीम में निःशुल्क दिव्यांग सहायता एवं कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का उद्घाटन उप खंड अधिकारी हंसराज कुमार, गुरुमाता जयमाल महाराज के सानिध्य में हुआ।इस अवसर पर महाराज ने कहा की मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है इसमें ही नारायण बसते हैं। शिविर में अजय इंडिया लिमिटेड कम्पनी सरगाव व दिनेश कुमार समेलिया का सहयोग प्राप्त हुआ । इस दौरान साध्वी आनन्द प्रभा, साध्वी डा . चन्द्र प्रभा ने भी अपने भाव प्रकट किए ।