पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । मांडल थाना क्षेत्र के भादू में खेत पर फसलों की रखवाली करने गए एक किसान की सांप के काटने से मौत हो गई ।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
मांडल थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की थाना क्षेत्र के भादू में रहने वाला भागू लाल पिता रूपा लाल बलाई मंगलवार बुधवार की मध्यरात्रि करीब 3 बजे अपने खेत पर मक्के की फसल की रखवाली करने गया था।इसी दौरान उन्हें अचानक एक सांप ने काट लिया।जिससे उनकी तबियत बिगड़ गई।भागू लाल की तबियत बिगड़ने पर परिजन तुरंत उन्हें तुरंत मांडल अस्पताल ले गए जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।जिला अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
थाना पुलिस ने बुधवार को जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचकर परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।पुलिस मामले की जांच कर रही है ।