भीलवाड़ा । आसींद के शंभूगढ थाना क्षेत्र अंतर्गत बडला गांव में खेत पर फसल की पिलाई करने गए बुजुर्ग किसान पर उसी के रिश्तेदारों ने लाठियो और सरियों से हमला कर दिया । हमले में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे आसींद अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद भीलवाड़ा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया । मामला खेत पर बने सामलाती कुएं के पानी के बटवारे को लेकर जुड़ा है । घायल माधू जाट निवासी बडला ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया की वह जब खेत पर फसल को पानी देने गया तो उसके रिश्तेदार छोटू जाट, सीताराम जाट, छगना जाट और छोटू की पत्नी सुनीता ने उस पर सरियों और लाठियो से ताबड़तोड़ वार किए जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया और उसे गंभीर चोटे आई। उसने बताया की उसका और उसके रिश्तेदारों का खेत आस पास में है जिसमे एक पानी का कुआं है जो सामलाती है उक्त कुएं से तीन तीन दिन दोनो अपनी फसलों को पिलाई करवाते है लेकिन जब उसकी बारी आई पानी लेने की तो आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया । जिसे बाद में आसींद अस्पताल ले जाया गया उसके बाद वहां से भीलवाड़ा के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया । पुलिस पीड़ित के बयानों के आधार पर मामले की जांच कर रही है और बुजुर्ग का ट्रॉमा वार्ड में इलाज जारी ।