भीलवाड़ा। राष्ट्रीय खेल दिवस पर जिला खो-खो संघ व जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय खो खो प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खैराबाद हमीरगढ़ में आयोजित किया गया प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रामपाल चौधरी विशिष्ट अतिथि कल्पेश सांखला अध्यक्षता शुभम माली ने की संघ के सचिव मायाकांत शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में लगभग 170 खिलाड़ियों ने भाग लिया प्रतियोगिता में खैराबाद विजेता हमीरगढ़ टीम उपविजेता रही इस प्रतियोगिता से जिले की टीम का चयन किया जाएगा जो हनुमानगढ़ में होने वाली राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक बालिका प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी प्रतियोगिता में निर्णय की भूमिका शारीरिक शिक्षक दीपक खींची सूरज भील कन्हैया लाल कुमावत नै निभाई वह सफल आयोजन के लिए खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र भीलवाड़ा के प्रशिक्षक केसर सिंह बला अर्जुन रेगर राजकुमार सुवालका गिरधारी लाल कुमावत भंवर लाल सुख देव नारायण लाल धोबी सुरेश वैष्णव आदि मौजूद थे