लाडपुरा @ ( शिव लाल जांगिड़ ) कस्बा स्थित खोखरा में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के पास 5 साल से खेल मैदान पर ग्रामीणों ने अतिक्रमण कर रखा था। उक्त अतिक्रमण को नायब तहसीलदार रामेश्वर लाल रेगर, गिरदावर राजेश टेलर और पटवारी लाडपुरा पंचायत की टीम ने हटवाया । लाडपुरा पंचायत की टीम ने रास्ते में हो रहे कच्चे पक्के अतिक्रमण को जेसीबी एवं ट्रैक्टर से ध्वस्त करवाया। गुरुवार को दोपहर 2 बजे के करीब मांडलगढ़ तहसीलदार रामेश्वर लाल रेगर, गिरदावर राजेश टेलर, पटवारी रामेंद्र गुर्जर, सचिव रतिराम मीणा, सरपंच श्रीमती प्रकाश कंवर शक्तावत, कनिष्ठ सहायक भागीरथ मीणा, सी आर बरदाजी मीणा, वार्ड पंच मदनलाल रेगर, आदि खोखरा के ग्रामीण उपस्थित थे।