शाहपुरा-:शाहपुरा पिवनिया तालाब के सामने खटीक समाज शिवशक्ति धर्मशाला के राधा-कृष्ण मंदिर में भगवान के भजनों पर नाचते हुए व एक दूसरे पर रंग लगाते हुए फागोत्सव मनाया।जिसमे राधा-कृष्ण मंदिर के पुजारी पंडित कमल पाराशर ने राधा-कृष्ण भगवान की पूजा अर्चना की व महिलाओं ने राधा-कृष्ण मंदिर में सौलंकी साउंड पर भगवान के भजनों पर नाचते हुए फागोत्सव मनाया जिसमे महिलाओ में आशा टेपण , रेखा सौलंकी , सुनीता टेपण , सीमा चावला व गीता चावला उपस्थित रही इसकी जानकारी राजेन्द्र चन्देरिया ने दी है।