भीलवाड़ा । मांडल थाना क्षेत्र के धुवाला गांव में किसान की खेत पर काम करते वक्त तबियत खराब हो गई और वह बेसुध होकर गिर पड़ा । घर नही पहुंचा तो परिजन ढूंढते हुए खेत पर पहुंचे जहां वह अचेत अवस्था में मिला जिसे परिजन मांडल अस्पताल लेकर पहुंचे यहां से चिकित्सकों ने उसे भीलवाड़ा महात्मा गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । घटना बुधवार शाम की है । जानकारी के अनुसार धुवाला निवासी 55 वर्षीय चावंड सिंह बुधवार शाम खेत पर कृषि कार्य करने गया था रात तक घर नहीं लौटा तो परिजन चिंतित हो गए और खेत पर पहुंचे जहां किसान अचेत बेहोशी हालत में मिला । परिजन उसे उपचार के लिए मांडल अस्पताल लेकर पहुंचे यहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया । जिला अस्पताल में चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने शव को मुर्दाघर में सुरक्षित रखवाया । गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सोपा ।


