Homeभीलवाड़ाकीचड़ हटाने व मुख्य बाजार से गिट्टी क्रेशर के भारी वाहनों की...

कीचड़ हटाने व मुख्य बाजार से गिट्टी क्रेशर के भारी वाहनों की आवाजाही रोकने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रास्ता बंद किया

ओवरलोड डंपर मुख्य बाजार से होकर गुजरते हैं सकरा रास्ता होने से हादसे की आशंका बनी रहती है

शाहपुरा@(किशन वैष्णव)ग्रामीणों ने राज्यास रोड पर बालाजी मार्केट में मुख्य सड़क पर पत्थर रखकर रास्ता बंद कर दिया।ग्रामीणों की मांग थी कि गांव के मुख्य बाजार बालाजी मार्केट में हो रहे कीचड़ को साफ किया जाए तथा यहां से होकर गुजरने वाले लीजधारको के गिट्टी क्रेशर के ओवरलोड डंपरो के लिए बाईपास रोड निकाला जाए,गांव के मुख्य मार्गो में सकरी गलियां होने से आए दिन हादसे की आशंका बनी रहती है वही भारी वाहनों डम्परो के सामने आने तथा दूसरी ओर अन्य साधन आने पर आए दिन जाम की स्थित बनी रहती हैं तथा मुख्य मार्ग होने से अनेक प्रकार की ग्रामीणों को समस्याएं झेलनी पड़ रही है।

चंबल प्रोजेक्ट के कर्मचारियों के गड्ढा खोदने से पैदा हुई समस्या।

ग्रामीणों के अनुसार कुछ दिन पहले चंबल प्रोजेक्ट के कर्मचारियों द्वारा पंप हाउस से गांव की मुख्य लाइन से मिलान कार्य किया गया जिनके दौरान मुख्य बाजार की सड़क की खुदाई की गई और पाइप लाइन बिछाकर ठेकाकर्मी मिट्टी भराई में लीपापोती करके वापस आकर सड़क सही करने की बात कह कर चले गए,जिसके बाद आज तक वापस नही आए,जिससे डंपर व अन्य वाहनों के गुजरने से मिट्टी जमीन में धस गई और मार्ग खराब हो गया जिसके बाद गिट्टी क्रेशर के कर्मचारियों ने मिट्टी डलवाई और नालियों के पानी से वहा कीचड़ हो गया।

गांव की सड़के जलदाय विभाग के लाइन खुदाई से हुई जीर्णशीर्ण।

गांव में जगह जगह पाइप लाइन डालने से खुदाई की गई लेकिन उसे वापस मरम्मत नही की गई मिट्टी भर कर छोड़ दिया गया।जलदाय विभाग और चंबल के उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी गांव में अनेक जगह जल जीवन मिशन के तहत डाली गई पाइप लाइन के लिए खोदी गई सड़को की मरम्मत नही की गई। खामोर के ग्रामीणों का कहना है की ग्राम पंचायत के विकास के लिए बनी सड़को को जलदाय विभाग और चंबल के ठेकेदारों ने जीर्णशीर्ण कर दिया जिससे ग्रामीण परेशान है लेकिन जिले के उच्च अधिकारी व अन्य प्रशासनिक अधिकारी इस और ध्यान नही देते।सरपंच प्रतिनिधि बलवंत सिंह ने कहा की अनेक बार जलदाय और चंबल के अधिकारियों को सूचित किया लेकिन मरम्मत नही करवाते ग्राम पंचायत को मिट्टी डलवानी पड़ती हैं उनके खोदे हुए खड्डों में।

बाइक फिसल कर गिरने से राहगीर चोटिल हुए।

ग्रामीणों का कहना है की मिट्टी व पानी से कीचड़ हो गया तथा राहगीर फिसल कर गिरने लगे,कुछ बाइक सवार लोगो के फिसलने से चोटे भी आई।

मौके पर पहुंचे सरपंच प्रतिनिधि ने छोटे वाहनों के लिए रास्ता साफ करवाया।

सड़क जाम करने की सूचना पर सरपंच प्रतिनिधि बलवंत सिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे और मुख्य मार्ग पर लगा रखे पत्थरों को हटवाकर छोटे वाहनों के गुजरने के लिए रास्ता करवाया तथा बड़े वाहनों के लिए उनको ग्रामीणों ने कहा की मुख्य मार्केट से होकर गुजरने से ग्रामीणों को तथा छोटे वाहनो को गुजरने में परेशानी आती है।सकरी गलियां होने से आमने सामने बड़े वाहन आने से समस्या पैदा होती है। वही सरपंच प्रतिनिधि बलवंत सिंह ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया की डाली गई मिट्टी को हटवाकर नालियों की मरम्मत करवाकर जल्द समस्या का समाधान करूंगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES