मासूम को अगवा कर शरीर को सिगरेट से दागा, बच्चे की बॉडी को दांत से काटा फिर कर दी हत्या
दिल्ली/आनंद पर्वत इलाके में शनिवार शाम घर के बाहर खेल रहे दो साल के मासूम को अगवा कर उसके चेहरे पर किसी भारी चीज से हमला कर बिगाड़ा, फिर शरीर को सिगरेट से दागा गया। बच्चे की बॉडी को दांत से काटा भी गया। फिर, उसकी हत्या कर शव को घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर कपड़े में लपेट कर एमसीडी के टॉयलेट में फेंक दिया। रविवार सुबह जब बच्चे का शव मिला तो लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। नाराज परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर न्यू रोहतक रोड को जाम कर दिया। जमकर हंगामा किया। सूचना के बाद तुरंत पुलिस वाले मौके पर पहुंच गए। करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा। काफी समझाने-बुझाने के बाद परिवार वाले शांत हुए। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों का पता लगाने के लिए चार टीमें बनाई हैं। डीसीपी एम हर्षवर्धन ने भी हत्या की बात की पुष्टि की है।
मासूम के शरीर पर जो निशान मिले से उस हैवानियत को देख सभी के रोंगटे खड़े हो गए। हमलावर ने मासूम के चेहरे पर किसी भारी वस्तु से वार करने के अलावा उसके शरीर को सिगरेट से दागा हुआ है। इसके अलावा उसके शरीर पर दांत से काटने के भी निशान मिले हैं। मासूम की हालत देखकर उसके परिजन भड़क गए।
परिजनों ने रोहतक रोड को किया जाम
परिवार व अन्य लोगों ने न्यू रोहतक रोड पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वहां पहुंच गए। करीब एक घंटे बाद हंगामा करने के बाद वरिष्ठ पुलिस के अधिकारी के आश्वासन के बाद परिजन सड़क से हटे। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला दर्ज कर आरोपी की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं, चार टीम इसकी पड़ताल कर रही हैं।
स्थानीय लोगों का भी फूटा गुस्सा
इस घटना से इलाके के लोग भी काफी गुस्से में हैं. उनका कहना है कि ट्रांजिट कैंप के बगल में पुलिस थाना होने के बावजूद यहां सभी प्रकार के नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. इस वजह से यहां आए दिन कोई न कोई वारदात हो जाती है. उनका यह भी आरोप है कि कैंप में लगे सीसीटीवी कैमरे भी चालू नहीं हैं.
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे.


