Homeभरतपुरसरकार गेहूं को 2700 रूपये प्रति क्विटल में खरीदे - बृजेन्द्र चौधरी

सरकार गेहूं को 2700 रूपये प्रति क्विटल में खरीदे – बृजेन्द्र चौधरी

 शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल/वैर गाँव जटवलाई निवासी एवं किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष बृजेन्द्र चौधरी ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में उल्लेख किया है कि राजस्थान में समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर गेहूं खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 20 जनबरी से शुरू हो गया है जो 25 जून तक चलेगा। 10 मार्च से केन्द्रो पर खरीद शुरू की जायेगी। रबी विपणन सीजन 2024-25 में केंद्र सरकार ने 20 लाख मिट्रिक टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य रखा है। राजस्थान में करीब 28 लाख 51 हजार हेक्टेयर में किसानों ने गेहूं फसल की बुबाई की है। आगे लिखा है कि इस बार रबी सीजन 2024-25 में गेहूं का समर्थन मूल्य 2275 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।
राजस्थान सरकार सिर्फ 125 रूपये प्रति क्विंटल बोनस देकर पल्ला झाड रही है। समर्थन मूल्य और बोनस जोड़कर 2400 रूपये प्रति क्विंटल गेहूं की खरीद की जायेगी। जबकि भाजपा ने चुनावों में 2700 रूपये प्रति क्विंटल खरीद का वायदा किसानों से पहले ही कर रखा है। डबल इंजन की सरकार होते हुये भी कथनी और करनी में फर्क क्यों नजर आ रहा है ? राजस्थान में चुनावो के दौरान भाजपा ने अपने संकल्प पत्र 2023 के पृष्ठ न. 9 के बिंदु न. 4 पर गेहूं की फसल को समर्थन मूल्य (एमएसपी) के ऊपर बोनस देकर 2700 रूपये प्रति क्विंटल गेहूं खरीदने का वायदा किया हुआ है। अब राजस्थान की भजनलाल सरकार को अपने वायदे अनुरूप यह कार्य करना चाहिए। जिससे अन्नदाताओ का भला हो सके।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES