Homeभीलवाड़ाकौशल विकास बाल मेले से विद्यार्थियों ने निखारी अपनी प्रतिभा

कौशल विकास बाल मेले से विद्यार्थियों ने निखारी अपनी प्रतिभा

पीएम श्री धामनिया विद्यालय में कौशल विकास बाल मेला हुआ आयोजित
काछोला 3 फरवरी – स्मार्ट हलचल/शिक्षा के साथ साथ कौशल विकास बाल मेला के माध्यम से अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर है यह बात पी एम श्री धामनिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कौशल विकास बाल मेला में पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी विजय लक्ष्मी ने कही उन्होंने कहा कि उच्च प्राथमिक स्तर के विद्यार्थियों में मानसिक विकास तेजी से बढ़ता है,इस उम्र में बालक बड़े चाव से सीखता है और अपने जीवन मे अपनाने की कोशिश करता है और प्रगति पथ पर आगे बढ़ सकता है।अतिथि रमेश चंद शर्मा ने कहा कि बाल मेला के माध्यम बालको में में छिपी हुई कौशल को इसके माध्यम से अपना प्रदर्शन कर जीवन में सफलता प्राप्त कर सकता है।समारोह की अध्यक्षता एएओ देवेंद्र पारीक ने की।सभी अतिथियों का स्वागत जगदीश मंत्री,विटी राजकुमार कुम्हार,पवन कुमार,मनोज धाकड़ ने किया।प्रभारी जगदीश चंद मंत्री ने बताया कि कक्षा 6 से 8 में विद्यार्थियों के लिए एक्सपोजर वोकेशनल एजुकेशन को केंद्र व राज्य सरकार के समन्वय से व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत कौशल विकास बाल मेला से अपनी छुपी हुई कला का प्रदर्शन जिसमे विशेषज्ञों द्वारा टू व्हीलर मेकेनिक,बढई,हस्तकला कारीगर,मिट्टी के सामान तथा बर्तन,खिलौने व पॉट बनाने वाला कारीगर,महेंदी,पार्लर,सेलून,कुशल टेलर, आदि के माध्यम से बालको का कौशल विकास बढ़ाना व रोजगार के अवसर की जानकारी व स्वरोजगार की भावना विकसित करना है।इस अवसर पर हीरा लाल शर्मा,प्रकाश चतुर्वेदी,नाथू लाल सुथार,महावीर वैष्णव,मोहम्मद शाबिर रँगरेज,नन्द लाल प्रजापत,बंशी लाल धाकड़,राजेन्द्र जागेटिया,बाबू लाल खटीक,देबि लाल गुर्जर,राजकुमार चौधरी,नैतिक जैन,सीमा धाकड़,सुशीला देवी,धरम राज गुर्जर सहित आदि उपस्तिथ थे।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
dhartiputra
logo
RELATED ARTICLES