किसानों के हक के लिए हमेशा संघर्ष करेंगे – किसान महापंचायत
स्मार्ट हलचल टोंक ।किसान महापंचायत उपाध्यक्ष दशरथ सिंह चौहान ने बताया कि 6 मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ किसान महापंचायत की बैठक उपखंड कार्यालय में निवाई में की गई जिसमें ईश्वरदा बांध के पानी के लिए जिला कलेक्टर को अवगत कराने का उपखंड अधिकारी ने आश्वासन दिया।सुअरो द्वारा किसानो की फसल नष्ट करने पर वन विभाग द्वारा चिन्हित कर के अति शीघ्र उनको पकड़ने का आदेश दिया किसानों को नैनो यूरिया जबरदस्ती नहीं दिए जाने की उपखंड अधिकारी ने आश्वासन दिया।कृषि मंडी प्रांगण में पार्क को यथावत इस स्थिति में वहीं पर रखने को कहा और शौचालय निर्माण वृक्षों को समय पर पानी पिलाने पर कृषि मंडी सचिव को कहा गया इसके अलावा अन्य समस्याओं का अति शीघ्र समाधान करने पर बलदिया गया। बैठक में रामेश्वर चौधरी युवा प्रदेशाध्यक्ष किसान महापंचायत,रामसहाय चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष दशरथ सिंह चौहान,उपाध्यक्ष मोहनलाल चौधरी, कोषाध्यक्ष शिवराज चौधरी संगठन मंत्री आदि उपस्थित रहे।