पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । मेजा बांध की दायीं मुख्य नहर की बोरड़ा माईनर को समय पर नहीं खोलने एवं सिंचाई विभाग द्वारा माईनर की मरम्मत नहीं कराने को लेकर ग्रामीणों ने जिला कलक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा है। टीम कोठारी के सत्यनारायण गुगड़ के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों की हठधर्मिता के कारण बोरड़ा माईनर को बीस दिन बाद खोला गया जिससे किसानों के खेत सिंचाई होने से बाकी रह जायेंगे। वहीं माईनर के आस पास शहरी क्षेत्र में निर्माण कार्य होने से माईनर क्षतिग्रस्त हो गई व कचरा भरा हुआ है जिसे काश्तकारों द्वारा ही सफाई की जा रही है। टीम कोठारी द्वारा जेसीबी से मिट्टी को निकालने में सहयोग किया जा रहा है परन्तु विभाग द्वारा कोई सहयोग नहीं किया जा रहा है। बोरड़ा माईनर को बार बार बन्द कर दिया जाता है जिससे किसानों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है।किसानों ने जिला कलेक्टर से मांग की है माईनर पर ईमानदार सिंचाई विभाग का कर्मचारी लगायें जिससे किसानों को उनके हक का पानी मिल सके। वहीं नहर खलते ही पांच दिन बाद ही पूर्व वर्षों की भांति माईनर को खोला जाये जिससे सभी किसानों के खेतों तक पानी पहुंच सके।