भीलवाड़ा । भीलवाड़ा जिले के पुलिस महकमे ने कोतवाली थाना क्षेत्र सहित 6 थाना क्षेत्रों के 9 अपराधियो की हिस्ट्रीशीट खोली है । पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह द्वारा गंभीर प्रवृति के अपराधियो पर अंकुश लगाने के लिए सभी थानों के थाना अधिकारियों को निर्देश दिए गए और केस ऑफिसर स्कीम के तहत चयनित कर प्रस्ताव को एसपी के पास भेजने के लिए निर्देशित किया । इसी के अंतर्गत करेड़ा, कोतवाली, मांडल, मंगरोप, गंगापुर और पारोली थाना क्षेत्र के 9 अपराधियो की हिस्ट्रीशीट खोली। जिसमे करेड़ा के चार और बाकी थाना क्षेत्र से 1-1 अपराधी शामिल है । पुलिस ने बताया की करेड़ा क्षेत्र में रहने वाले बदमाश बक्षुनाथ योगी पर 6 मामले दर्ज है, दीप सिंह रावत पर 10 अपराधिक मामले दर्ज है इसी प्रकार रोशन गुर्जर पर और ओम प्रकाश सेन पर 5-5 मामले दर्ज है । मांडल थाना क्षेत्र में रहने वाला हिस्ट्रीशीटर गोपाल गुर्जर पर 8 मामले, गंगापुर के सलमान अंसारी पर 10 मामले, मंगरोप के राजू जाट पर 11, कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले पप्पू उर्फ पुष्पेंद्र जाट पर 9 और पारोली क्षेत्र के बदमाश कालूलाल गुर्जर पर 7 अपराधिक मामले दर्ज है । यह सभी बदमाश प्रवृति के अपराधी है । इसके चलते सभी अपराधियो की हिस्ट्रीशीट खोली गई है ।