डा.अशोक शर्मा अध्यक्ष और राजकुमार जैन महासचिव निर्वाचित
स्मार्ट हलचल/कोटा ब्लड बैंक सोसाइटी के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुए और अध्यक्ष पद पर अशोक शर्मा व सचिव पद पर पुन: राजकुमार जैन सहित समस्त कार्यकारिणी को निर्विरोध निर्वाचित किया गया है। जैन को तीसरी बार सचिव पद निर्वाचित किया गया। चुनाव अधिकारी संदीप जैन ने बताया कि तीन वर्षो के लिए कार्यकारणी का गठन किया गया है। यह कार्यकारणी वर्ष 2024—27 तक सोसायटी का कार्यभार संभालेगी। अध्यक्ष अशोक शर्मा व सचिव राकेश जैन ने कहा कि निर्विरोध निर्वाचन सोसाइटी के सदस्यों के बीच एकजुटता,सांमजस्य और सहमति को दर्शाता है। हम सब मिलकर समाज की सेवा करने के लिए तत्पर हैं।” रक्तदान जागरूकता अभियानों और स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों को और अधिक प्रभावी ढंग से शहर में आयोजित करने के प्रयास करेंगे।
यह बनी कार्यकारणी
चुनाव अधिकारी एडवोकेट संदीप जैन ने बताया डॉ. अशोक शर्मा अध्यक्ष,राजकुमार जैन महासचिव,राजेंद्र अग्रवाल उपाध्यक्ष,डा.अचल सक्सेना कोषाध्यक्ष,संजय सोनी सह सचिव तथा मदन लाल पाटोदी ,डॉक्टर जे के सिंघवी,प्रेम बाटला,गिरीश भार्गव,सुनील जैन ,डॉ.अविनाश बंसल और महिमन राठी,मंजू कासलीवाल और अंशुल कासलीवाल को कार्यकारिणी सदस्य सहित निर्वाचित किया गया है।