सरस डेयरी अध्यक्ष चैनसिंह राठौड़ ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का किया स्वागत
कोटा, 22 अगस्त। स्मार्ट हलचल|कोटा बंदी दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष चैनसिंह राठौड़ ने कोटा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की मंजूरी दिलाने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का भव्य स्वागत किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विशेष आभार जताया।दो दिवसीय प्रवास पर कोटा पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का स्वागत करते हुए राठौड़ ने उन्हें दुपट्टा, साफा और बुके भेंट किया और इस निर्णय को कोटा के लिए ऐतिहासिक मील का पत्थर बताया।
चैनसिंह राठौड़ का उद्बोधन राठौड़ ने अपने संबोधन में कहा कि “कोटा लंबे समय से हवाई अड्डे की सुविधा की प्रतीक्षा कर रहा था। यह सपना अब साकार हुआ है। ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की मंजूरी केवल एक परियोजना नहीं, बल्कि कोटा की भावी प्रगति का द्वार है। इस निर्णय से यहां का व्यापार, शिक्षा और पर्यटन नए पंख पाएंगे। कोटा की पहचान केवल कोचिंग सिटी तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि अब यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और अधिक आकर्षण का केंद्र बनेगा।”
उन्होंने आगे कहा कि वर्षों से कोटा की यह मांग अधूरी रह जाती थी, लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के अथक प्रयासों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में इसे मंजूरी मिली है।
“पिछली राज्य सरकार इस परियोजना में बार-बार बाधक बनी रही, किंतु अब इस स्वीकृति ने कोटा के व्यापारियों और नागरिकों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया है।”
राठौड़ ने कहा कि एयरपोर्ट की मंजूरी से आगामी वर्षों में कोटा में पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
“कोटा न केवल शिक्षा का गढ़ है, बल्कि यहां का इतिहास, संस्कृति और चंबल की खूबसूरती भी देश-दुनिया के सामने नए रूप में उभरकर आएगी। एयरपोर्ट कोटा को राजस्थान के प्रमुख पर्यटन केंद्रों में स्थापित करेगा और व्यापारियों के लिए नए अवसर लेकर आएगा।”