Kota Workshop Personnel
प.म.रेल,कोटा 10 जनवरी,2024
कोटा। मंडल कोटा द्वारा नव वर्ष 2024 में दिनांक 4 से 8 जनवरी तक, सभी विभागों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन रेलवे स्टेडियम और वर्कशॉप ग्राउंड में किया गया। इसमें मंडल के सभी विभाग जैसे- कार्मिक विभाग, कमर्शियल विभाग, आरपीएफ , लोको पायलट, गार्ड, टीकेडी, एस & टी, एवं कोटा वर्कशॉप की आधिकारिक टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में कोटा वर्कशॉप की टीमों ने विभिन्न खेलों में अपना परचम लहराया। वर्कशॉप के मुख्य कारखाना प्रबंधक श्री सुधीर सरवरिया ने बताया कि शतरंज प्रतियोगिताओं में वर्कशॉप के सार्थक महाजन विजेता और उपविजेता नितिन जैन रहे इसके अलावा कैरम प्रतियोगिता में वर्कशॉप से राजेंद्र विजेता रहे। वर्कशॉप की वॉलीबॉल टीम ने एक अत्यंत रोमांचक फाइनल मैच में टीआरडी की टीम को हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया। वर्कशॉप की महिला टीम ने भी इन प्रतियोगिता में भाग लिया महिलाओं ने रस्साकस्सी में विजय हासिल किया। इसके अलावा वर्कशॉप से ज्योति राठौर कैरम प्रतियोगिता में उपविजेता रही। क्रिकेट में वर्कशॉप महिला टीम उपविजेता रही। 5 km दौड़ प्रतियोगिता में वर्कशॉप के महेश कुमार विजेता और राजेश महावार ने द्वितीय स्थान हासिल किया। साइकिल रेस में भी राजेश महावार तृतीय स्थान हासिल करने में सफल रहे। वर्कशॉप खेलकूद अधिकारी और उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर प्रथम श्री प्रज्ञेश निंबालकर, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री पुरूषोत्तम मीना, उप मुख्य सामग्री प्रबंधक तथा अन्य अधिकारियों ने भी वर्कशॉप खिलाड़ियों को बधाई दी। कोटा वर्कशॉप के कर्मियों ने कोटा मंडल द्वारा आयोजित 8 प्रतियोगिताओं में से 6 प्रतियोगिता में वर्कशॉप के खिलाड़ियों ने पदक जीत कर वर्कशॉप का नाम रोशन किया है। कारखाना के अधिकारी, कल्याण निरीक्षक नरेंद्र सिकरवार, मेघश्याम और कर्मचारियों संघटन के पदाधिकारियों ने ग्राउंड पर जाकर खिलाड़ियों की उत्साहवर्धन किया। वर्कशॉप स्पोर्ट्स क्लब के पदाधिकारी और उप सचिव रईस मोहम्मद, उप सचिव मनोज श्रीवास्तव लगातार मैदान पर खिलाड़ियों को आवश्यक निर्देश दिया एवं उनका मनोबल बढ़ाया।