दिनेश सनाढ्य
मांडलगढ़ विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बुधवार को ग्राम पंचायत आकोला में आयोजित शिविर में विधायक गोपाल खण्डेलवाल ने लाभार्थियों से संवाद किया। इस दौरान विधायक खंडेलवाल ने मोदी की गारंटी योजनाओं से भी आमजन को अवगत कराया।
साथ ही ग्रामवासियों द्वारा दिए गए मान-सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में आईएएस श्रीमति सुची त्यागी, कोटड़ी प्रधान करणसिंह बेलवा, भाजपा नंदराय मंडल अध्यक्ष शिव काबरा, पूर्व अध्यक्ष सुरेश पाराशर, आकोला सरपंच शिवलाल जाट, प्रियदर्शी पारीक, चांदमल डाड सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता और ग्रामवासी मौजूद रहे।