भगवा पताकाओं को गिरा कर कुचलने के मामले में कोटड़ी कस्बा बन्द
:- ग्रामीणों ने किया थाने पर प्रदर्शन, लगा जाम
कोटड़ी/स्मार्ट हलचल/कस्बे के सदर बाजार में लगी भगवा पताओं को मोहर्रम के दौरान तोड़ने के साथ ही पेरो से कुचलने का वीडियो शोसल मीडिया पर वायर होने के बाद सुबह से ही समुदाय विशेष के खिलाफ हिन्दु संगठनों ने धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने को लेकर कस्बे में माहोल गरम हो गया। ग्रामीणों ने थाने के बाहर पंहुच कर जमकर नारेबाजी करते हुए बेरिकेटिंग लगा देने से आवागमन बाधित हो गया। सूचना पर पुलिस अधिकारी भी चाक चोबन्द हो कस्बे में गस्त करते नजर आए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार को मुहर्रम पर ताजिए निकालने के दौरान ही कस्बे के मुख्य बाजार में लगी भगवा पताकाओं को तोड़ दिया। जिसका वीडियो बना कर शोसल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिन्द़ु संगठनों में रोस व्याप्त हो गया। मामले को लेकर गुरूवार सुबह से ही कोटड़ी कस्बा पूर्ण बन्द हो गया तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण पुलिस थाने पर पंहुच कर थाने का घेराव करते हुए नारे बाजी की। साथ ही सूचना पर उपजिला प्रमुख शंकर गुर्जर, प्रधान करण सिंह, भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्रहलाद सेन, पंचायत समिति सदस्य राजेन्द्र तेली सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौके पर मामले का पटाक्षेप करने का प्रयास कर रहे है। वहीं पुलिस उपाधीक्षक चंचल मिश्रा, डीएसपी प्रमोद शर्मा, जहाजपुर थाना प्रभारी नोरतन बेनीवाल, कोटड़ी तहसीलदार रविशकर चौधरी, कोटड़ी थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह राठौड़ सहित अधिकारी भी मामले को लेकर समजाइश में जुटे हुए है। साथ ही जिले से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। उधर, ग्रामीणों ने नामजद रिपोर्ट पुलिस थाने में दे कर गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए है। पुलिस प्रशासन, ग्रामीणों के प्रतिनिधि व जन प्रतिनिधि वार्ता कर मामले को सुलजाने में लगे है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने रिपोर्ट पर सामूहिक रूप से आन्दोलनरत ग्रामीणों को नामजद रिपोर्ट पर तुरन्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। जिस पर ग्रामीणों ने गिरफ्तारी नहीं होने तक प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी।