:- भट्टी मुहुर्त के साथ प्रसाद बनना शुरू, बिक्री आज से
राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटड़ी।स्मार्ट हलचल। मेवाड़ के एतिहासिक धाम प्रभू श्रीचारभुजानाथ के ट्रस्ट कार्यालय से भक्तों को सशुल्क प्रसाद बिक्री होगी। सांवरियाजी की तर्ज पर मठरी व लड्डू के प्रसाद को बनाने का कार्य गुरूवार को शुभ मुहुर्त में श्रीचारभुजा मन्दिर ट्रस्ट के सचिव श्याम सुन्दर चेचाणी तथा कोषाध्यक्ष जमना लाल सुथार की उपस्थिति में मन्त्रोच्चारण के साथ भट्टी मुहुर्त किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष सुदर्शन गाड़ोदिया ने बताया कि सांवरियाजी की तर्ज पर प्रसाद बिक्री करने की मांग लंबे समय से भक्तों द्वारा की जा रही थी। जलझूलनी एकादशी पर सभी भक्तों की उपस्थिति में जित बेठक के दौरान प्रसाद को लेकर एकजुट मांग की गई जिस पर उन्होने मेले के बाद प्रसाद बनाने का काम शुरू करने का आश्वासन दिया था। नवरात्री स्थापना के अवसर पर भट्टी मुहुर्त कर प्रसkद बनाने का काम शुरू कर दिया गया। उन्होने बताया कि शुद्ध देशी घी से बनने वाला मठरी व लड्डू प्रसाद का पहला भोग शुक्रवार को राजभोग के दौरान लगाया जाएगा तथा उसके बाद से ही मन्दिर ट्रस्ट की ओर से बिक्री शुरू की जाएगी। इस दौरान प्रसाद बनाने वाले भगत गुजराती को नियमित प्रसाद बनाने की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी सोंपी गई है। भट्टी मुहुर्त के दौरान महावीर पारासर, प्रकाश शर्मा, नारायण प्रजापत सहित अन्य भक्त उपस्थित थे।