सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र से गुजर रही कोठारी व बनास नदी उफान पर आने के चलते पुलिया पर पानी आ गया, जिससे देखने के लिए पुलिया पर लोगों की भीड़ लगी । बुधवार दोपहर को कोठारी नदी उफान पर आ गई, ऊपरी हिस्से में मंगलवार को हुई बारिश के बाद नदी में पानी के बढ़ने से पुलिया पर पानी आ गया, जिसके चलते सवाईपुर से सालरिया तथा सवाईपुर से कोटड़ी मार्ग पर बनी पुलिया पर आधा फिट से अधिक पानी बहने लगा, वही बिना बारिश के नदी में पानी की आवक के चलते पुलिया पर पानी को देखने के लिए पुलिया पर लोगों की भीड़ लगी हुई है । वही सवाईपुर क्षेत्र में सुबह से रुक-रुककर बारिश का दौर चलता रहा । दूसरी और मेवाड़ की गंगा कहे जाने वाली बनास नदी में गत दिनों मातृकुंडिया बांध से छोड़ा गया पानी मंगलवार मध्य रात्रि को सोलंकिया का खेड़ा व महेशपुरा के बीच से गुजर रही बनास नदी में पहुंच गया, जिसके चलते पुलिया पर करीब आधा फीट पानी आ गया, इस वर्ष पहली बार पानी पुलिया पर आया, जिसे देखने के लिए मध्य रात्रि से ही लोगों पुलिया पर आना-जाना लगा रहा ।