कोटकासिम पुलिस पर हुआ हमला
एक महिला समेत दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
संजय बागड़ी
(कोटकासिम)स्मार्ट हलचल/क्षेत्र में पुलिस पर हमला होने का मामला गुरुवार को दिनभर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा। वहीं मामले को लेकर पुलिस ने बताया की बघाना गांव में एक विवादित जगह पर अवेध निर्माण कार्य करने वाले पक्ष को पुलिस द्वारा समझने का प्रयास करने पर निर्माणकर्ता पक्ष द्वारा पुलिस पर हमला करने के आरोप में एक महिला समेत दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
कोटकासिम थाना अधिकारी नंदलाल जांगिड़ ने बताया कि थाने में कार्यरत एएसआई धर्मपाल मीणा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है जिसमे उन्होंने बताया कि वह रात्रि गस्त के दौरान ड्यूटी पर था। तभी कंट्रोल रूम पर भगाना गांव में झगड़ा होने की सूचना मिली जिस पर वो मय जाप्ते के पुलिस वाहन से गए थे।विवादित जगह पर निर्माण कार्य करने वाले पक्ष को समझाने का प्रयास किया। लेकिन निर्माण कर्ता पक्ष ने उत्तेजित होकर पुलिस टीम पर ही ईट पत्थरों से जानलेवा हमला कर दिया। वहीं पुलिस वाहन में भी तोड़फोड़ कर उसे भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर कोटकासिम थानाधिकारी नंदलाल जांगिड़ भी मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे। इस दौरान दो हमलावर फरार हो गए वही एक महिला समेत दो हमलावरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार हमलावर प्रवीण पुत्र राजपाल उम्र 22 वर्ष एवं विद्या देवी पत्नी राजपाल उम्र 50 वर्ष निवासी बघाना थाना कोटकासिम है। पुलिस ने राजकार्य में बाधा डालने एवं सरकारी वाहन में तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू करते हुए बाकी दो अन्य हमलावरों की भी तलाश कर दी है।