Homeभरतपुरएसडीएम भुसावर का सहायक कर्मचारी 11000 रुपए रिश्वत लेते रंगो हाथ गिरफ्तार,Assistant...

एसडीएम भुसावर का सहायक कर्मचारी 11000 रुपए रिश्वत लेते रंगो हाथ गिरफ्तार,Assistant staff of SDM Bhusawar

एसडीएम भुसावर का सहायक कर्मचारी 11000 रुपए रिश्वत लेते रंगो हाथ गिरफ्तार

आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाश जारी
शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल/भुसावर, 8 फरवरी 2024 को एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर भरतपुर इकाई द्वारा कार्यवाही करते हुए सुरेश चंद्र सहायक कर्मचारी कार्यालय उपखंड अधिकारी भुसावर जिला भरतपुर को परिवादी से ₹11000 की रिश्वत लेते रंगो हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की भरतपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत की गई की उसकी विवादित भूमि के संबंध में स्टे लगवाने की एवज में उपयुक्त आरोपी कर्मचारी सुरेश चंद्र एवं एक अन्य कार्मिक जसवंत द्वारा ₹11000 की रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है जिस पर एसीबी भरतपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस श्री कालूराम रावत ने सुपरविजन में एसीबी भरतपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज मय टीम के टेप कार्रवाई करते हुए आरोपी कर्मचारी सुरेश चंद को परिवादी से ₹11000 की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि आरोपी कार्मिक द्वारा परिवादी से रिश्वत प्राप्त कर एक अधिवक्ता चंद्रशेखर को रिश्वत राशि में से ₹5000 दे दिए जो मौके से बरामद किए जा चुके हैं ।अधिवक्ता से इस संबंध में जांच की जा रही है तथा आरोपी कार्मिक जसवंत मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है एसीबी की उप महा निरीक्षक कालूराम रावत ने निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है ।एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।

RELATED ARTICLES