पुर । उपनगर पुर में भूमाफियाओं एवं अधिकारियो की मिली भगत से आराजी नंबर 5682 व 5683 पर नियम विरुद्ध अवैध कॉलोनी काटी जा रही है भू माफियों ने कृषि भूखंडों का नक्शा उप पंजीयन विभाग में रजिस्टर्ड करवा लोगों को भूखंड बेचकर रजिस्ट्रियां करवा दी गई जिसके बाद जानकारी में आने पर तहसील एवं भू माफिया के खिलाफ प्रेम बिश्नोई एवं छोटू लाल अटारिया ने आवाज उठाई । जिसके उपरांत कार्यवाही के बाद मामला उपखंड अधिकारी के यहां विचाराधीन होने के बावजूद नगर विकास न्यास ने व माफिया से मिली भगत कर उक्त आराजी का ले आउट प्लॉन अनुमोदित किया लेकिन नियमानुसार लिंक रोड 40 फीट का अनुमोदित नक्शे रिकॉर्ड में दर्ज होना चाहिए जबकि नगर विकास न्यास द्वारा अनुमोदित लेआउट प्लान के राजस्व रिकॉर्ड में ऐसा दर्ज नहीं है तथा मौके पर 20 फीट की सड़क ही बनी हुई है फिर भी अनुचित तरीके से लेआउट प्लान अनुमोदित कर दिया गया। एक ही आराजी के दो अलग-अलग नक्शे स्वीकृत करा लेआउट प्लानअनुमोदित करने से उक्त कॉलोनी में भूखंड खरीदने वालों को धोखाधड़ी का शिकार होना पड़ सकता है। राष्ट्रीय मानवाधिकार पर्यावरण सुरक्षा एवं भ्रष्टाचार निवारण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रेम बिश्नोई तथा संरक्षक छोटू लाल अटारिया ने बताया कि उक्त भ्रष्टाचार के खिलाफ उनके संगठन द्वारा आवाज उठाई जाएगी ।